बक्सर/लखनऊ , अक्टूबर 29 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी माहौल अब पूरी तरह गर्म हो गया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ बक्सर, रघुनाथपुर और शाहपुर में लगातार तीन जनसभाएं करेंगे। रैली में जाने से पूर्व योगी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि, " बिहार के सब भाई-बहिन लोगन के प्रणाम बा...आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधान सभा क्षेत्र वासियों से संवाद का अवसर प्राप्त होगा।"उन्होंने कहा है कि ज्ञान, क्रांति और भक्ति की धरा बिहार पुन: सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक एनडीए के साथ है। भ्रष्टाचारी और विभाजनकारी ताकतों का जवाब हमें एकजुट होकर देना है। बिहार है तैयार, फिर एनडीए सरकार।
कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सुबह 11:15 बजे रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर खेल मैदान में पहली जनसभा, दोपहर 12:45 बजे शाहपुर विधानसभा के डुमरिया मैदान में दूसरी सभा, दोपहर 2:15 बजे बक्सर विधानसभा क्षेत्र के आईटीआई ग्राउंड में आज की अंतिम जनसभा करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित