दरभंगा , अक्तूबर 30 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने गुरूवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव सिर्फ विधायक बनाने या बनने की लड़ाई नहीं है बल्कि प्रदेश को बदलने की लड़ाई है।
श्री यादव ने आज गौड़ाबौराम विधानसभा के गौड़ाबौराम उच्च विद्यालय के मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पूरे देश की नजर बिहार पर है और यदि बिहार बदलेगा तो बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी बदलाव का रास्ता खुलेगा ।
राजद नेता ने कहा, पार्टी ने हमेशा अपने साथियों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अफजल अली को पटना बुलाकर टिकट दिया गया, लेकिन गठबंधन धर्म निभाना भी जरूरी है। वामदल , कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), आईपी गुप्ता की पार्टी और राजद सभी ने कहीं न कहीं कुर्बानी दी है। जब तक सब कुर्बानी नहीं देंगे, जीत संभव नहीं है। उन्होंने वीआईपी के संतोष सहनी को महागठबंधन का प्रत्याशी बताकर उसके लिए वोट मांगा और अफजल अली को सम्मान देने का वादा किया ।
श्री यादव ने कहा कि राजद अपने सभी साथियों का मान-सम्मान रखेगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट रहकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने का काम करे। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुये कहा कि श्री शाह उन्हें धमकी देते हैं कि सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि वह बिहारी हैं अमित शाह बाहरी हैं और एक बिहारी सब पर भारी होता है। उन्होंने कहा कि वह डरने वाले नहीं है, जब श्री लालू यादव नहीं डरे तो उनका बेटा कैसे डरेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित