पटना, अक्तूबर 06 -- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव तारीखों की घोषणा प्रदेश के लोगों की राजनीतिक बंधुआ मजदूरी के खात्मे का ऐलान है।
श्री किशोर ने कहा कि इस बार बिहार अपने बच्चों के भविष्य और रोजगार के लिए मतदान करेगा। उन्होंने कहा कि अब वह समय खत्म होगा, जब प्रदेश के युवा दूसरे राज्यों में रोजी रोजगार के लिए भटकते थे। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे राज्य में ऐसी व्यवस्था बनेगी, जिसमे देश के अन्य राज्यों के लोग रोजगार की तलाश में बिहार आयेंगे।
जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बिहार के पक्ष और विपक्ष दोनों गठबन्धनों को मिलाकर 72 प्रतिशत वोट मिले थे और जिन्होंने मतदान नहीं किया, उन 28 प्रतिशत लोगों में से अधिकांश इस बार घर से बाहर निकलेंगे और जन सुराज को वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न सर्वे बता रहे हैं कि पुराने दोनों गठबंधनों को नुकसान होने जा रहा कहा। उन्होंने कहा कि यदि इन दोनों गठबंधनों के 10-10 प्रतिशत मत जनसुराज काट लेता है तो उसके पास सरकार बनाने लायक मत आ जाएंगे।
श्री किशोर ने कहा कि विरोधी दल जनसुराज को वोटकटवा पार्टी कहते है, लेकिन इसे हमारी पार्टी इसे तारीफ मानती हैं। उन्होंने कहा कि जनसुराज दोनों गठबंधनों का इतना वोट काटेगी कि उनका पत्ता साफ हो जायेगा।
जनसुराज के नेता ने बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान और इसे दो चरणों में ही संपन्न कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक पढ़ाई चल रही थी और अब परीक्षा के ऐलान के साथ टेंशन मुक्त होने का समय आ गया हैं। उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोगों की बंधुआ मजदूरी के खात्मे का ऐलान हुआ है।
श्री किशोर ने कहा कि दो चरण में चुनाव कराना बहुत अच्छा है। पहले ज़्यादा चरणों में चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़्यादा से ज़्यादा सभाएं आयोजित करने के लिए होता था,लेकिन अब भाजपा मान चुकी है कि श्री मोदी की सभा से कुछ लाभ नहीं होगा, इसलिए जल्दी चुनाव खत्म किया जाए।
श्री किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि श्री कुमार ने इस बार पटना मेट्रो का उद्घाटन किया है। यह उनका अंतिम उद्घाटन हो सकता था और ऐसा लगाता है कि अगली बार उन्हें मुख्यमंत्री आवास 01, अणे मार्ग में दही चूड़ा खाने का मौका नही मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित