नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की अहम बैठक हुयी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सभी फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया।
बिहार प्रदेश लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष राजू तिवारी कहा, "आज की बैठक में हमारी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हम सभी ने सर्वसम्मति से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पूरी ज़िम्मेदारी सौंपी है।"वहीं, सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "आज हमारी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने की। इसमें पार्टी के सभी सांसद और पदाधिकारी मौजूद थे। बहुत ही सकारात्मक और अच्छी बैठक रही।"पार्टी के केंद्रीय कार्यालय 71-नार्थ एवेन्यू में हुयी इस बैठक में तमाम आला नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे और बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के नामों पर चर्चा हुयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित