नयी दिल्ली, सितंबर 28 -- बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण इकाई 'कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी' की बैठक रविवार को यहां इंदिरा भवन में संपन्न हुयी।

यह बैठक करीब सात घंटे तक चली और इसमें बिहार चुनाव पर ही विशेष ध्यान दिया गया। पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को लेकर किसी भी मोर्चे पर कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान और मदन मोहन झा समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।

बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीटों को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने कोटे की सीटों के अलावा कुछ और सीटों पर नज़र बनाए हुये है। बैठक में पार्टी के मौजूदा विधायकों के अलावा कुछ और विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार पार्टी इस बार नए चेहरों को भी मैदान में उतारने के पक्ष में है और कुछ मौजूदा विधायकों को अन्य विधानसभा सीटाें पर उतारा जा सकता है।

सूत्रो के मुताबिक पार्टी आलाकमान जल्द से जल्द अपने हिस्से वाली सीटों पर नाम तय के पक्ष में है ।

पार्टी अपनी पुरानी और मजबूत सीटों के साथ-साथ नयी सीटों पर भी मजबूत दावेदार उतारने की रणनीति बना रही है ताकि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित