नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची रविवार को जारी कर दी जिसमे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल है।

कांग्रेस ने यह सूची जारी करते हुए बताया कि स्टार प्रचारकों में जिन अन्य प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है उनमें पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, चरनजीत सिंह चन्नी, गौरव गोगोई, तारिक अनवर, अखिलेश प्रसाद सिंह, पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार, इमरान प्रतापगढ़ी, राजेश राम, मदन मोहन झा, सुखदेव भगत, फुरकान अंसारी, शकील अहमद, जीतू पटवारी के अलावा सांसद पप्पू यादव, जिग्नेश मेवानी, अलका लांबा, रंजीत रंजन, राजेंद्र पाल गौतम और सुबोधकांत सहाय के नाम भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित