कुशीनगर , नवंबर 5 -- उत्तर प्रदेश- बिहार सीमा पर छह नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाडर ईलाकों में कुशीनगर पुलिस अलर्ट मुड में है।
गुरुवार की से प्रथम चरण का मतदान शुरू होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कुशीनगर पुलिस बिहार राज्य से आने.जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। इसके अतिरिक्त बिहार सीमा पर स्थित सभी पुलिस चौकियों और पिकेट्स पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित