जोधपुर , अक्टूबर 20 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बिहार में फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए) की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा है कि बिहार में राजनीतिक परिदृश्य स्पष्ट रूप से एनडीए के पक्ष में है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगा।

श्री शेखावत ने सोमवार को दीपावली पर अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में बिहार चुनाव को लेकर पूछे सवाल पर यह दावा किया। उन्होंने कहा कि जहां तक बिहार की स्थिति का प्रश्न है, वहां का राजनीतिक परिदृश्य एनडीए के पक्ष में स्पष्ट रूप से अनुकूल है। भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है। ऐसे में यह तय है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार और भी बड़े बहुमत के साथ बनने जा रही है।

श्री शेखावत ने झालामंड स्थित 'अपना घर आश्रम' जाकर वहां निराश्रितों से मुलाकात भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित