पटना , नवंबर 11 -- बिहार में दो चरणों में संपन्न हुये विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 66.91 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर,वर्ष 1951 से अब तक राज्य विधानसभा चुनाव में भागीदारी का कीर्तिमान स्थापित किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 243 सीटों पर हुये इस बार के चुनाव में 71.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने तथा 62.8 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 2616 उम्मीदवारों के भाग्य को इवीएम में बंद कर दिया है।
श्री गुंजियाल ने मतदाताओं की संख्या की विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि कुल सात करोड़ 45 लाख 26 हजार 858 मतदाताओं में 66.91 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में हुये 1314 उम्मीदवारों के चयन के लिये तीन करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाताओं मे से 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया जबकि दूसरे चरण के 122 विधानसभा क्षेत्रो में हुये चुनाव के दौरान कुल तीन करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाताओं का 68.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
श्री गुंजियाल ने बताया कि 90740 मतदान केन्द्रों पर दो चरणों मे मतदान कराये गये। उन्होंने बताया कि चुनाव को संपन्न कराने के लिये साढ़े आठ लाख चुनावकर्मी तथा 1.4 लाख पोलिंग एजेंट मतदान कार्य में लगाये गये थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिये 243 सामान्य पर्यवेक्षकों, 38 पुलिस पर्यवेक्षकों तथा67 चुनावी खर्चो के पर्यवेक्षकों को चुनाव कार्य में लगाया गया था।
श्री गुंजियाल ने दूसरे चरण के मतदान की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि किशनगंज जिले में सबसे अधिक 78.06 प्रतिशत जबकि नवादा जिले में सबसे कम 57.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में 70.79 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण जिले में 71.17 प्रतिशत, शिवहर जिले में 68.74 प्रतिशत, सीतामढ़ी जिले में 66.91 प्रतिशत, मधुबनी जिले में 63.27 प्रतिशत,सुपौल जिले में 72.50 प्रतिशत, अररिया जिले में 69.68 प्रतिशत, पूर्णिया जिले में 76.04 प्रतिशत, कटिहार जिले में 78.63 प्रतिशत, भागलपुर जिले में 67.46 प्रतिशत, बांका जिले में 70.25 प्रतिशत, कैमूर जिले में 68.40 प्रतिशत, रोहतास जिले में 61.89 प्रतिशत, अरवल जिले में 63.82 प्रतिशत, जहानाबाद जिले में 65.33 प्रतिशत, औरंगाबाद जिले में 65.39 प्रतिशत, गया जिले में 68.65 प्रतिशत और जमुई जिले में 69.66 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के लिए राज्य में इस बार दो चरणों में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। छह नवंबर को 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे और अंतिम चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराये गये।दो चरण में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 2616 उम्मीदवारों ने चुनावी अखाड़े में ताल ठोका।
06 नवंबर को संपन्न प्रथम चरण के मतदान में 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने 45341 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 1314, तथा 11 नवंबर को दूसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव में करीब 68.76 प्रतिशत मतदाताओं ने 45399 मतदान केंद्रों पर वोट गिराकर 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया है, जिसे 14 नवंबर को खोला जाएगा और सभी 2616 प्रत्याशियों को उनके भाग्य का पता चल जाएगा।इस विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित