लखनऊ , अक्टूबर 23 -- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहली नवंबर से बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। सुभासपा 42 सीटों पर चुनाव चिन्ह "छड़ी" के साथ चुनाव मैदान पर है।

गुरुवार को एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि "बिहार में सुभासपा चुनाव लड़ रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा के कुछ पाले लोग (पिल्ली-पिल्ला की तरह) चिल्ला रहे हैं कि हम वहां कैसे लड़ रहे हैं। बिहार में जिन्हें हमने तैयार किया था, वे पूरी तरह वोट देने को तैयार हैं।"राजभर यहीं नही रुके, उन्होंने कहा कि सपा के "तनख्वाह पर पलने वाले कुछ लोग" अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। "इनकी औकात नहीं है अपने नेता के सामने बोलने की। जो अनाप-शनाप बोल रहे हैं कि उनकी जमानत जब्त हो जाएगी "।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित