पटना , नवंबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 15 सीटों पर 50000 से अधिक मतों से जीत-हार का फैसला हुआ।
बिहार में इस बार के चुनाव में 15 सीटें रूपौली, दीघा, सुगौली,गोपालपुर,औराई,आलमनगर,राजगीर (सुरक्षित),धमदाहा, झंझारपुर,जमुई, पीरपैती (सुरक्षित), बथनाहा,बांकीपुर ,रोसड़ा (सुरक्षित) और कहलगांव में जीत और हार का अंतर 50000 से अधिक मतो का रहा।
बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ , जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के छह और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक उम्मीदवारों ने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से प्रचंड जीत हासिल की।
रुपौली विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतो के अंतर से जीत-हार का फैसला हुआ। जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने 73572 मतो के अंतर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार और पूर्व मंत्री बीमा भारती को पराजित किया। श्रीमती बीमा भारती ने इस सीट से पांच बार अपना दम दिखा चुकी हैं, जबकि कलाधर प्रसाद मंडल ने पहली यहां जीत का परचम लहराया। इस सीट पर निवर्तमान निर्दलीय विधायक शंकर सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
मालदाह आम के लिये प्रसिद्व दीघा विधानसभा क्षेत्र से सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद के पुत्र और भाजपा के निवर्तमान विधायक संजीव चौरसिया ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) की प्रत्याशी दिव्या गौतम को 59079 मतो के अंतर से पराजित कर जीत की हैट्रिक लगायी। दिव्या गौतम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रिश्तेदार है।
सुगौली सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार और पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल उम्मीदवार श्याम किशोर भारती को 58191 मतो के अंतर से मात दी।
गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार और पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उम्मीदवार प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव को 58135 मतो के अंतर से शिकस्त दी। इस बार के चुनाव में गोपालपुर विधानसभा सीट पर काबिज चार बार के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को जदयू ने बेटिकट कर दिया था। वह इस चुनावी समर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे थे लेकिन उन्हें तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा।
औराई विधानसभा सीट से पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी और भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उम्मीदवार भोगेंद्र सहनी को 57206 मतो के अंतर से पराजित किया और पहली बार विधानसभा पहुंची।
आलमनगर विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष और जदयू के कद्दावर नेता नरेन्द्र नारायण यादव ने वीआईपी उम्ममीदवार नबीन कुमार 55465 मतो के अंतर से पराजित किया और आठवीं बार विधानसभा पहुंचे।
राजगीर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से हरियाणा के पूर्व राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पुत्र और निवर्तमान विधायक कौशल किशोर ने भाकपा माले उम्मीदवार विश्वनाथ चौधरी को 55428 मतो के अंतर से पराजित किया और यह सीट फिर से अपने लिये सुरक्षित कर ली।
धमदाहा विधानसभा सीट से बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जदयू उम्मीदवार लेसी सिंह ने पूर्व सांसद और राजद उम्मीदवार संतोष कुमार को 55159 मतो के अंतर से मात दी और छठी बार विधानसभा पहुंची।
झंझारपुर विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री तथा जदयू उम्मीदवार नीतीश मिश्रा ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) उम्मीदवार रामनारायण यादव 54849 मतो के अंतर से पराजित किया और पांचवी आर चुनावी अखाड़े में अपना दम दिखाया।जगन्नाथ मिश्रा ने भी इस सीट पर पांच बार प्रतिनधित्व किया था।
जमुई विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह एवं पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री और अंतर्राष्ट्रीय शूटर तथा भाजपा की निवर्तमान विधायक श्रेयसी सिंह ने राजद के उम्मीदवार शमसाद आलम को 54498 मतो के अंतर से मात दी और लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंची।
पीरपैंती (सुरक्षित) से भाजपा उम्मीदवार मुरारी पासवान ने राजद उम्मीदवार और पूर्व विधायक राम विलास पासवान को 53107 मतो के अंतर से पराजित किया और पहली बार विधानसभा पहुंचे। भाजपा ने यहां अपने विधायक ललन कुमार को बेटिकट कर मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया था जो पार्टी की कसौटी पर खरे उतरे।
बथनाहा विधानसभा सीट से भाजपा के निवर्तमान उम्मीदवार अनिल कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार नवीन कुमार को 51769 मतो के अंतर से मात दी और दूसरी बार विधानसभा पहुंचे।
बांकीपुर विधानसभा सीट से बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के निवर्तमान विधायक नितिन नबीन ने राजद की उम्मीदवार रेखा कुमारी को 51396 मतो के अंतर से शिकस्त दी और चुनावी चौका लगाया।
रोसड़ा (सुरक्षित) विधानसभा सीट से भाजपा के निवर्तमान विधायक बीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी.के.रवि को 50533 मतो के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्री रवि के पक्ष में रोड शो भी किया था जिसका लाभ उन्हें नहीं मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित