पटना, नवंबर 10 -- बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने सोमवार को कहा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को भय मुक्त मतदान के लिए प्रदेश और उसके सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
श्री कुमार ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में प्रथम चरण के मतदान में 121 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ, जिसमें अर्धसैनिक बलों की 1500 कम्पनियां तैनात की गईं थी। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होना है और इस बार 1650 कंपनियों को तैनात करते हुए पहले से भी ज्यादा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
डीजीपी ने कहा कि विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के सात जिले अंतराष्ट्रीय सीमा के तहत नेपाल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर, जमुई, बांका, नवादा और गया जिलों में झारखंड से आने जाने वालों की सघन जाँच की जा रही है। बंगाल से जुड़े इलाके किशनगंज, पूर्णिया जैसे राज्यों की सीमा पर विशेष व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि बेतिया, बगहा सहित कई इलाके उत्तरप्रदेश की सीमा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर 'सीमावर्ती मिरर चेक पोस्ट' बनाये गए हैं। पड़ोसी राज्यों ने भी अपनी सीमा में नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गए हैं, जो लगातार बिहार के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे और सीमा पर आवागमन की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीमावर्ती राज्यों से मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर पर वार्ता भी हुई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। बिहार में संबंधित जिले के जिलाधिकारी नेपाल में अपने समकक्ष अधिकारी जिन्हें सीडीओ कहा जाता है, के सम्पर्क में हैं, जिसके लिए बॉर्डर जिला समन्वय समिति की बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर निगरानी दल अवैध पदार्थ, नकदी, शराब, ड्रग्स और हथियारों की आवाजाही पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय से 72 घन्टे पहले नेपाल से सटी अंतर्राष्ट्रीय और 48 घन्टे पहले अंतरराज्यीय सीमा सील कर दी गयी है।
श्री कुमार ने कहा कि दूसरे चरण में जिन जिलों में चुनाव होने वाले हैं, वहां अर्धसैनिक बलों के अलावा राज्य पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सभी इलाक़ों में पेट्रोलिंग के लिए रूट तय किया गया है और पुलिस बल वहां गश्त लगा रही है। उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्रो में अश्वरोही दस्ते गश्त करेंगे। इस संबंध में उन्होंने बगहा के दियरा क्षेत्र का उदाहरण दिया, जहां घुड़सवार पुलिस दस्ता पहुंच चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित