नई दिल्ली , अक्टूबर 09 -- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को बिहार में 2024 के हथियार तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

एनआईए की टीम ने वैशाली जिले में आरोपी संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर पर तलाशी ली, जिसके दौरान एक 9 एमएम पिस्तौल, 9 एमएम के 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 12 बोर के 35 जिंदा कारतूस तथा 4.21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

संदीप कुमार सिन्हा गिरफ्तार मुख्य आरोपी विकास कुमार का करीबी सहयोगी है और हथियार तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य बताया गया है। यह मामला मूल रूप से बिहार पुलिस ने तब दर्ज किया था जब एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।

अगस्त 2024 में एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। यह गिरोह नगालैंड से अवैध हथियार व गोला-बारूद की तस्करी कर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित