किशनगंज, अक्तूबर 11 -- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार के 16 जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी किशनगंज की चार सीटों किशनगंज,कोचाधामन,बहादुरगंज और ठाकुरगंज से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्णिया की तीन अमौर, बायसी और कस्बा, कटिहार की पांच बलरामपुर,प्राणपुर,मनिहारी बरारी और कदवा, अररिया की दो जोकि हाट तथा अररिया, गया की दो शेरघाटी तथा बेलागंज ,पूर्वी चंपारण की दो ढाका और नरकटियागंज , नवादा की एक नवादा शहर, जमुई की एक सिकंदरा,भागलपुर की दो नाथनगर और भागलपुर,सिवान की एक सिवान शहर ,दरभंगा की चार जाले, दरभंगा ग्रामीण,केवटी और गौरा बौराम, समस्तीपुर की एक कल्याणपुर, सीतामढ़ी की एक बाजपट्टी, मधुबनी की एक बिस्फी ,बैशाली की एक महुआ और गोपालगंज की एक सीट गोपालगंज से चुनाव लड़ने जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिये राजद के पास गठबंधन के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन राजद के द्वारा हमारे प्रस्ताव को नहीं स्वीकार किया गया,जिससे मजबूर होकर तीसरे मोर्चा के रूप में प्रत्याशी खड़े कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है।उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सीटों पर प्रत्यासी के नामों का घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार एआईएमआईएम पार्टी महिलाओं को भी सम्मान जनक सीटें देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित