नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुरुवार को भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर प्रयास करती दिखी।

इसी क्रम में यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान के घर पहुंच कर मुलाकात की और मीडिया के सामने सब कुछ ठीक होने का भी दावा किया। इस बीच सूत्रों के अनुसार लोजपा 40 से अधिक सीटों पर दावा कर रही है जबकि भाजपा 20 के करीब सीट देने की कोशिश में जुटी है।

भाजपा नेता नित्यानंद राय राजग के सहयोगी लोजपा नेता चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे वहां श्री पासवान की अनुपस्थिति में उनकी मां से मिलकर लौट गये। बाद में श्री राय ने फिर लोजपा नेता के घर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आकर सब कुछ ठीक होने की बात कही। जब श्री राय मीडिया से मुखातिब थे उस समय पास में खड़े श्री पासवान भी मुस्कुरा रहे थे। श्री राय ने मीडिया से कहा कि सब कुछ सकारात्मक है, समय आने पर चिराग आपको खुद सबकुछ बता देंगे।

लोजपा नेता से मिलने के बाद श्री राय ने बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी उनके आवास पर मुलाकात कर लोजपा नेता के साथ हुयी बातचीत की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित