भागलपुर, अक्टूबर 08 -- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बेरोजगारी की समस्या पर ध्यान देते हुए सुनिश्चित किया जायगा कि प्रदेश में कोई बेरोजगार नहीं रहे।
श्री यादव ने आज भागलपुर जिले के गोराडीह में महागठबंधन की ओर से आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार का खात्मा होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता निर्णय ले चुकी है कि बिहार में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रदेश से बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में त्वरित कदम उठाये जाएंगे और सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को नौकरी या रोजगार मिले।
श्री यादव ने कहा कि जब उन्हें 17 महीने तक नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद सम्हालने का मौका मिला था, तब 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई थी। उन्होंने कहा कि उन दिनों जब मैंने 10 लाख रोजगार की बात की थी, तो मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा था कि इतने लोगों को रोजगार देने के बाद तेजस्वी पैसा अपने बाप के घर से देगा। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की सरकार में रहते हुए मैंने लाखों युवाओं को नौकरियां दिलाई और यह साबित किया कि इच्छा शक्ति हो तो सब कुछ संभव है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब बिहार में दवाई, सिंचाई, पढ़ाई और कार्रवाई वाली सरकार बनेगी तथा भ्रष्टाचार ,अपराध और अधिकारियों की मनमानी खत्म होगी। प्रदेश की जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और प्रदेश से पलायन को रोकने के लिए उधोग धंधे तथा रोजगार के संसाधन स्थापित किये जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित