पटना , अक्टूबर 02 -- असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व आज बिहार में पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी के मौके पर श्री रामलीला महोत्सव एवं रावणवध समारोह 2025 का विधिवत उद्घाटन किया।
श्रीकृष्ण स्मारक समिति, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों ने मुख्यमंत्री श्री कुमार का स्वागत स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं धार्मिक पुस्तक भेंट कर किया गया। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया । इसके बाद उन्होंने श्रीराम एवं श्री लक्ष्मण के स्वरूप की आरती की। इसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया ।
राजधानी पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी पर रावण दहन का बड़ा कार्यक्रम होता है। यहां हर साल हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। इस बार भी रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले लगाए गए। 80 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन से चंद घंटे पहले ही बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया। तेज हवा और बरसात की चपेट में आने से रावण के पुतले का सिर ऊपर से पीछे की तरफ झुक गया।गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में बारिश होती रही, लेकिन लोगों में उत्साह कम नहीं हुआ। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान पूरा गांधी मैदान जय श्रीराम से गूंजता रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित