मैनपुरी, अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को कहा कि बिहार की जनता ने लालू यादव के जंगल राज को देखा है,इसलिये वहां की जनता प्रदेश के विकास के लिए एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने जा रही है।
श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि बिहार में विपक्षी दलों का ठग बंधन की हार तय है जबकि नीतीश कुमार की अगुवाई में राजग पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगा। जाति और धर्म से ऊपर विकास मुद्दा है । विपक्षी जातियों की बात करते हैं जबकि एनडीए विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बिहार की जनता से समर्थन मांग रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित