राजसमंद , नवंबर 14 -- राजस्थान में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रचंड विजय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र के वायदों, इरादों और उनकी सुशासन पर आधारित नीतियों में जनता के अटूट विश्वास को दर्शाता है।
श्रीमती माहेश्वरी ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बिहार की जनता ने विकासवादी राजनीति के पक्ष में एक बार फिर ठोस निर्णय लिया है, जो देश की लोकतांत्रिक शक्ति और राजनीतिक परिपक्वता का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल पर जनता का भरोसा एक बार फिर सिद्ध हुआ है। श्रीमती माहेश्वर ने कहा कि 'विकास जीता, विश्वास जीता और स्थिरता जीती' यह जनादेश बताता है कि भारत की नयी राजनीति स्थायी विकास, सुशासन और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित