पटना , अक्टूबर 27 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का बिहार में पहला चुनावी अभियान 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगा।
इस चुनावी अभियान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी श्री गांधी के साथ होंगे।
बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में यह पहला चुनावी दौरा है। श्री गांधी सकरा (सुरक्षित) विधानसभा के प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह दरभंगा में राजद और महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस अभियान में राजद नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच साझा करेंगे और संयुक्त रूप से जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गांधी ने 16 दिनों तक लगातार बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' में भाग लिया था और राज्य के विभिन्न क्षेत्रो में करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित