पटना , अक्टूबर 07 -- झारखंड सरकार की मंत्री और कांग्रेस की नेता दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा बिहार में नीतीश कुमार की सरकार महिला विरोधी हैं और चुनाव से ठीक पहले बिहार की महिलाओं के खाते में दस हजार भेजना वोटों को हासिल करने की राजनीति है।

श्रीमती दीपिका ने पटना के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा चुनाव से पहले बिहार में आकर बोली लगते हैं और यह बोली पिछले चुनाव में पचास हजार करोड़ से शुरु हो कर सवा लाख करोड़ तक गई थी, लेकिन बाद में वही ढाक के तीन पात, बिहार को कुछ नही मिला। उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की सरकार पहले क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठी थी, जो उसे ठीक चुनाव से पहले महिलाओं की याद आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित