फिरोजाबाद , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए दावा किया कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीतेगाश्री सिंह 14 करोड़ की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी पुरातन संस्कृति के पुनरुत्थान और संरक्षण के लिए संकल्पित है। इस दौरान बिहार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग की जीत का दावा किया।
उन्होंने टूंडला विधानसभा क्षेत्र के वछगांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार देश में धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए कार्य कर रही है। जिससे नई पीढ़ी को अपनी पुरातन संस्कृति की सही जानकारी हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित