विद्या शंकर राय सेलखनऊ , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार के सहप्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को पूर्ण बहुमत मिलेगा और बिहार के तेजस्वी और ऊर्जावान नेता नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

श्री मौर्य ने 'यूनीवार्ता' से विशेष बातचीत के दौरान बिहार को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बिहार में बहुमत मिलने की दशा में नीतीश के मुख्यमंत्री बनने अथवा कोई नया चेहरा सामने लाने के सवाल पर उन्होने कहा, " बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर राजग गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है। बिहार में राजग को पूर्ण बहुमत मिलेगा। बिहार की जनता ने राजग को भरपूर समर्थन दिया है और नई सरकार के मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे।"श्री मौर्य ने कहा कि राजग 2020 से भी बड़ी जीत इस चुनाव में दर्ज करने जा रही है। बिहार की जनता ने उन लोगों को नकारने का काम किया है जिन्होंने लगातार जनता को गुमराह किया है। बिहार में तेजस्वी यादव की दाल नहीं गलने वाली है।

बिहार के सह प्रभारी से जब यह पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए हैं और यहां तक कहा है कि चुनाव आयोग मर गया है। इस सवाल के जवाब में श्री मौर्य ने कहा कि जब चुनाव में जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है तब वो अपनी भड़ास चुनाव आयोग पर निकालने का काम कर रहे हैं। आयोग की निष्पक्षता पहले भी थी और आगे भी बनी रहेगी। इस तरह के बयानों के माध्यम से आयोग के खिलाफ माहौल बनाने की साजिश रची जा रही है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने एसआईआर के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव के मुखर होने के सवाल पर कहा कि यदि जरुरत पड़ी तो भाजपा एसआईआर को लेकर वह शीर्ष अदालत का दरवाजा भी खटखटायेगी। उन्होने चुटीले अंदाज में कहा, " बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकालने के बाद उनके एक साथी बिहार चुनाव के दौरान तालाब में कूदकर मछली पकड़ रहे थे। मुझे डर है कि कहीं उनकी देखा देखी वो एसआईआर का विरोध करते-करते कुएं में न कूद जाएं।"बिहार विधानसभा चुनाव में एसआईआर मुद्दे के असर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री मौर्य ने कहा " चुनाव में जनता ने विपक्ष के एसआईआर के गुब्बारे की हवा निकाल दी है। वहां की जनता को इनकी मंशा समझ में आ गई थी इसलिए वहां एसआईआर कोई मुद्दा नहीं बन पाया। जनता को आप ज्यादा दिन तक गुमराह नहीं कर सकते। चुनाव में बिहार की जनता ने राजग को भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है। यह जोड़ी बिहार में हिट भी होगी और फिट भी। डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी और पूरे बिहार में विकास की नई गाथा लिखने का सिलसिला जारी रहेगा।"दरअसल श्री मौर्य एक कार्यक्रम में शिरकत करने गुजरात पहुंचे हुए हैं। कार्यक्रम को लेकर श्री मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक साथ मिलाकर अखंड भारत का निर्माण नहीं किया होता तो आपको 565 देश नजर आते। उनकी दूरदर्शिता की वजह से ही देश अखंड बन पाया अन्यथा पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तो अपनी नीतियों से सब मटियामेट कर दिया था।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का चुनाव समाप्त हो गया है। अब नतीजों का इंतजार है। 14 नवंबर को बिहार में मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम सामने आ जायेंगे। बिहार में आयोग ने दो चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया। आयोग के दावों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा और दोनों चरणों में काफी संख्या में मतदाताओं ने अपने घरों से निकल कर मतदान किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित