रायपुर , नवम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई दी।
श्री बघेल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई। आपने बहुत मेहनत की। 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे, 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया तो आपने 21 लाख नए नाम जोड़ लिए। धांधली पर धांधली। बेहिसाब धांधली। भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता।"भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहितकारी योजनाओं और करिश्माई नेतृत्व को देते हुए जमकर आतिशबाजी की है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है, एक तरफ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाया है तो वहीं, दूसरी तरफ भूपेश बघेल की चुनावी भूमिका पर भी तंज कसा है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया था। कांग्रेस के बिहार चुनाव में प्रदर्शन को लेकर श्री शर्मा ने तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को बोलने के अंदाज़ को ठीक करना चाहिए। हर जगह लाठी लेकर सबको भैंस समझने से प्रभावशाली नेता नहीं बना जा सकता।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित