बाराबंकी , अक्टूबर 25 -- राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने दावा किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीति गंठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने में सफल होगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, जबकि पहले की सरकारों ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में बिहार में विकास की नई इबारत लिखी गई है, जबकि लालू यादव और तेजस्वी यादव के शासनकाल में घोटाले ही हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित