पटना , दिसंबर 06 -- बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब राज्यभर में अपनी संगठनात्मक मजबूती और अगले पांच वर्षों की कार्ययोजना पर ध्यान दे रही है।

इसी क्रम में पार्टी 8, 9 और 10 दिसंबर को तीन दिवसीय विशाल क्षेत्रीय बैठक आयोजित करने जा रही है। इस बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी सफलता का जश्न, संगठन को धन्यवाद और आगामी चुनौतियों पर गंभीर मंथन किया जायेगा।

पार्टी ने बैठकों को क्षेत्रानुसार विभाजित किया है। इसके तहत आठ दिसंबर को मिथिला और तिरहुत क्षेत्र की बैठक निर्धारित की गयी है। यह बैठक मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिला कार्यालय में होगी। नौ दिसंबर को पटना, मुंगेर, शाहाबाद और मगध क्षेत्र की बैठक प्रस्तावित की गयी है, जो राजधानी पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जायेगी। वहीँ, 10 दिसंबर को कोसी, सीमांचल और अंग क्षेत्र की बैठक निर्धारित है, जिसका आयोजन पूर्णिया जिला भाजपा कार्यालय में होगा।

इन बैठकों का उद्देश्य न केवल चुनावी जीत का उत्सव मनाना है, बल्कि आगामी पांच वर्षों के लिये पार्टी की प्राथमिकताओं, संगठन विस्तार, जनसंपर्क और शासन संबंधी लक्ष्यों को स्पष्ट करना भी है।

इन बैठकों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, क्षेत्रीय प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री, विधानसभा प्रभारी, संयोजक समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे।

चुनाव के दौरान पार्टी से नाराज़ हुये नेताओं को भी इसमें शामिल होने के लिये विशेष आमंत्रण भेजा गया है, जिससे सभी वर्गों को साथ लेकर संगठन मजबूत किया जा सके।

इन क्षेत्रीय बैठकों से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को जीते हुये विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया समेत कई नेता उपस्थित थे।

इस बैठक में विधायकों से मिली जमीनी स्तर की जानकारी , जनता की अपेक्षाओं और भविष्य का रोडमैप तैयार करने पर विस्तृत चर्चा हुई। अब इन्हीं बिंदुओं को आधार बनाकर क्षेत्रीय कार्यकर्ता बैठकों में अंतिम रणनीति तय की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित