सीवान , अक्टूबर 24 -- केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग का सुशासन है, अब शहाबुद्दीन जैसे लोग प्रदेश में किसी का बाल बांका नहीं कर सकते हैं।

श्री शाह ने आज सीवान में रैली को संबोधित करते हुये कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज को वर्षों तक सिवान की भूमि ने झेला है। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याएं सिवान के लोगों ने सहा और यहाँ की भूमि लोगों के लहू से लहूलुहान हो गई थी, लेकिन शहर के लोग झुकें नही। उन्होंने कहा कि उसी शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से लालू यादव ने खुद टिकट दिया है।

श्री शाह ने कहा कि वह सिवान के लोगों से कहना चाहते हैं कि अब बिहार में नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का सुशासन है और ऐसे कितने भी शहाबुद्दीन आ जाएं, किसी का बाल-बांका नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सिवान में शहाबुद्दीन की विचारधारा को फिर से पनपने नही दिया जायेगा।

गृह मंत्री ने कहा कि सिवान की यह भूमि, महान राजेंद्र बाबू की भूमि है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू हमारे देश के पहले राष्ट्रपति , संविधान सभा के अध्यक्ष और आजादी के आंदोलन के प्रमुख नेता थे। राजेंद्र बाबू की इस भूमि को वह हृदय से प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी भूमि पर महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय ने चंपारण यात्रा के समय आये थे।

श्री शाह ने आरोप लगाया कि लालू यादव अपने बेटे-बेटियों और परिवार का ख्याल रखते हैं, जबकि श्री मोदी और श्री नीतीश बिहार के विकास के लिए काम करते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि जब लालू-सोनिया गांधी की सरकार थी, तब आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, जबकि मोदी सरकार में आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि घुसपैठियों को बचाने की यात्रा निकालकर अपने वोटबैंक को खुश करने वाले राजद-कांग्रेस बिहार में एक्सपोज हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि घुसपैठियों को यहीं रहने देना चाहिए। श्री शाह ने भरोसा दिलाया हैं कि बिहार में एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा।

श्री शाह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि अभी तो चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किया है, फिर से एक बार राजग सरकार आती है तो एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने निकाला जाएगा।उन्होंने कहा कि जिस बिहार को राजद ने अपराध का घरौंदा बनाया था, उसी प्रदेश को श्री मोदी और श्री कुमार की राजग सरकार विकास का हब बना रही है।

गृह मंत्री ने कहा कि अभी-अभी आपने दीपावली मनाई है, छठ पर्व भी मनाएंगे, लेकिन सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जंगलराज की समाप्ति नीतीश कुमार की देन है। नीतीश ने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है। उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर हमला करते हुये कहा कि उन्होंने चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब घोटाला किया है, जबकि राजग सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित