दरभंगा , अक्टूबर 29 -- महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही अटकलों के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद रिक्त नहीं है।

श्री शाह ने राजग उम्मीदवारों के पक्ष में यहाँ एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इन दोनों पदों के लिये कोई जगह खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग के तालमेल से बीच तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।

भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बिहार में कई विकास और कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्वेज्ञान संस्थान (एम्स ) की स्थापना की जा रही है और अब यहां के लोगों को इलाज के लिये बाहर जाने की आवश्य्कता नहीं होगी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में राजग उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने और मुख्यमंत्री श्री कुमार के हाथ मज़बूत करने का आह्वान किया।

भाजपा नेता ने कहा कि दरभंगा में मेट्रो रेल सेवा भी शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हवाईअड्डे का निर्माण पहले ही कराया जा चूका है।

श्री शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री बनने की राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की आकांक्षा का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें कभी मुख्यमंत्री बनने का अवसर नहीं मिलेगा।

भजपा नेता ने कहा, "बिहार की जनता राजद और उसके सहयोगियों को मौका देकर राज्य को फिर से "जंगल राज" के दौर में धकेलने के लिए तैयार नहीं है।" उन्होंने कहा कि राजग के शासन में बिहार तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित