मधुबनी , नवंबर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद जयनगर-जनकपुर नेपाल रेल खंड पर चलने वाली नेपाली ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

नेपाली रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार से मंगलवार तक जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर चलने वाली नेपाली ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। चुनाव संपन्न होने के बाद ट्रेन का परिचालन पहले की तरह शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि सीमा सील होने के कारण ट्रेन का परिचालन भी बंद किया गया था। बुधवार से रोज की तरह इस मार्ग पर ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया गया।

श्री मीणा ने बताया कि जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर तीन फेरा नेपाली ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। तीन दिनों बाद ट्रेन परिचालन शुरू होने से दोनों देशों के बीच आवागमन के समय रेल यात्रियों की संख्या काफी अधिक देखी गई। बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने जयनगर से जनकपुर व जनकपुर से जयनगर तक की यात्रा की।

जयनगर से जनकपुर तक की यात्रा कर रहे शिव कुमार गुप्ता उर्फ शिबू महाजन, ध्रुव गुप्ता, मो. इलियास, राम बाबू महतों, राजेश कुमार, अमित कुमार सिंह, सुमन कुमार समेत अन्य रेल यात्रियों ने बताया कि जयनगर जनकपुर रेल खंड के लिए यह एक मात्र ट्रेन सेवा है। ट्रेन के माध्यम से दोनों देशों के बीच बड़ी संख्या में रेल यात्री जयनगर से जनकपुर नेपाल तक की यात्रा करते हैं।

गौरतलब है कि नेपाल के जनकपुरधाम के अलावे कुर्था, वैदही,परवाहा, महिनाथपुर, खजुरी गांव के लोग भारतीय बाजार जयनगर छोटी से सामानों की खरीदारी करने के लिए आते हैं। बिहार में चुनाव की वजह से सीमा सील कर दी गयी थी और ट्रेन के बंद होने पर नेपाल के लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित