बहराइच , अक्टूबर 9 -- बाहुबली पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को बिहार में भाजपा और नीतीश गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है।
बहराइच में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करते हुये उन्होंने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह द्वारा सांसद से मदद की गुहार लगाए जाने के मामले पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह उनका घरेलू मामला है। यह मामला एक बलिया में और दूसरा बिहार में चल रहा है। कुछ आपसी बातचीत भी चल रही है और जहां तक उन्हें जानकारी है, दो-दो जगह यह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लखनऊ में आकर जो दृश्य दिखाई दिया, वह किसी षड्यंत्र का हिस्सा लगता है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने के मामले में उन्होंने कहा कि यह किसी सिरफिरे का काम है। बच्चों के कार्यक्रम में अध्यात्म की बात करने पर उन्होंने कहा कि बच्चों के कार्यक्रम में वे जब भी जाते हैं, लगभग 22-24 सालों से यही बात करते हैं। राजनीतिक कार्यक्रम में वे राजनीतिक बातें करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित