पटना , दिसंबर 08 -- बिहार में पिछले दो दिनों से पारा लगातार नीचे आ रहा है, जिससे ठंड का असर धीरे- धीरे बढ़ने लगा है और आसमान बिल्कुल साफ रहने के कारण शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना भी बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को कई जिलों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की कमी देखने को मिली।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े उतार- चढ़ाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, रात का पारा एक से दो डिग्री सेल्सियस तक और नीचे जा सकता है। इससे सुबह और रात की ठंड में बढ़ोतरी तय है।

विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा। ठंडी हवाओं के कारण कोहरे की तीव्रता भी बढ़ सकती है, विशेषकर उत्तर बिहार के जिलों में।

मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह और रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष रूप से ठंड से बचने की हिदायत दी गई है। वहीं, किसानों के लिये यह मौसम मिश्रित प्रभाव लेकर आयेगा। एक ओर ठंड से रबी फसलों को लाभ होगा, वहीं पाला पड़ने का खतरा भी बना रहेगा।

अगले कुछ दिनों में बिहार में ठंड का असर और तेज महसूस किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित