पटना , दिसंबर 14 -- बिहार में ठंड का लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह पूरे राज्य को अपनी चपेट में लेने लगा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों के दौरान राज्य के एक- दो स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाये रहने की संभावना है।

पटना समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास और अधिक होगा। विशेषकर सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता कम रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक़, आगामी चार से पांच दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। वहीं अगले दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान भी लगभग स्थिर रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने लोगों को सुबह- शाम सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित