दरभंगा/ मुजपफरपुर , अक्टूबर 29 -- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में बीस वर्ष पुरानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार तालाब में ठहरे पानी की तरह बदबू देने लगी है और अब समय आ गया है कि जनता उसकी विदाई कर दे।

श्री यादव ने मुजपफरपुर जिले में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा में कहा कि बीस साल तक एक ही प्रकार के बीज बोने से खेतों की पैदावार कम हो जाती है। खेतों में पैदावार बढ़ाने के लिए बीजों की क़िस्म विकसित करने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में पिछले बीस सालों से कोई परिवर्तन नही आया है और राजग सरकार किसी तालाब में ठहरे पानी की तरह बदबू देने लगी है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की कार्यक्षमता बहुत घट गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र और सेहत साथ नही दे रही हैं और प्रदेश को युवा के साथ ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत है।

राजद नेता ने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपराध और भ्रष्टाचार के बारे में पूछते हुए कहा कि मुजपफरपुर में 11 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना हुईं और अस्पताल में जगह नही मिलने की वजह से उसकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा कि अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और राजग के नेता पुराने जंगलराज के किस्से सुनाने में मशगूल हैं।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में लोकसत्ता खत्म हो गयी है और चारो तरफ इंस्पेक्टर राज का बोलबाला है।उन्होंने कहा कि जमीन रजिस्ट्रेशन, दाखिल खारिज, नलजल योजना या आवास योजना में बिना रिश्वत के कोई काम नही होता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की बेलगामी इतनी बढ़ गयी है कि आजकल वो सरकार के मंत्रियों की भी नही सुनते हैं।

राजद नेता ने कहा कि सभी बिहारी परिवारों जिनके घर कोई सरकारी नौकरी नही है, उन्हें नौकरी देने की उनकी घोषणा की खिल्ली उड़ाई जा रही है, लेकिन वह अपनी बात पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कर्ज में डूबी जीविका दीदियों को दस हजार की राशि भेज देने से उनका कल्याण नही होगा। उन्होंने कहा कि उनके पास इन जीविका दीदियों को कर्ज के दलदल से बाहर निकालने की की भी योजना है।

राजद नेता ने दरभंगा की सभा मे कहा कि जिले की तीनों चीनी मिलें बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की राजग सरकार ना तो कोई नया उद्योग धंधा लाती है और ना ही बंद पड़ी मिलों को शुरू करने के लिये उसके पास कोई योजना है। उन्होंने दरभंगा की जनता से वादा किया कि महागठबंधन की सरकार आने के बाद जिले की बंद पड़ी तीनो चीनी मिलों को फ़िर से शुरू किया जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आने के बाद एक मिथिलांचल विकास प्राधिकरण बना कर इस क्षेत्र के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मखाना, केला और लीची के उत्पादन की अपार संभावनाएं है और उसकी पैदावार बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि श्री यादव आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के संयुक्त चुनावी अभियान में भाग लेने के लिए पहले मुजपफरपुर और उसके बाद दरभंगा आये थे। दरभंगा की दस सीटों में से सिर्फ एक दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पर राजद का कब्ज़ा है।इस लिहाज से दरभंगा जिले में महागठबंधन के सामने बेहतर प्रदर्शन की चुनौती बहुत बड़ी है। इस चुनावी जनसभा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी, इंडिया इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) के प्रमुख आईपी गुप्ता सहित महागठबंधन के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित