भोपाल , नवंबर 14 -- बिहार चुनाव के परिणामों को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बिहार में बहार है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बढ़त उसी का परिणाम है।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने वर्ष 2014 से विकासपरक राजनीति देखी है। एक के बाद एक लोकसभा चुनावों में लगातार जीत के बाद उन्होंने दिल्ली में परचम फहराया है। हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और फिर दिल्ली उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बिहार, ये बता रहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुशासन की बयार चल रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन की कुव्यवस्थाओं से जनता का मन टूट चुका है। एनडीए को मिल रही बढ़त उसी का परिणाम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित