मधुबनी , नवंबर 03 -- केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पाटी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद यहां बने गोले से आतंकियों की गोली का जवाब दिया जायेगा।

श्री शाह ने आज मधुबनी जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंघन (राजग) प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर भी बनने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत में पहले आए दिन आतंकवादी घुस जाते थे, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू यादव और कांग्रेस इसका जवाब नहीं देते थे, उन्हें बिरयानी खिलाते थे। उन्होंने कहा कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद यहां बने गोले से आतंकियों की गोली का जवाब दिया जायेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद श्री मोदी की पहली सभा मधुबनी में ही हुई, और यहीं श्री मोदी ने वादा किया था कि जिन्होंने हमारे यात्रियों को धर्म पूछकर मारा है, उसका बदला बहुत ही निर्ममता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ 20 दिनों में श्री मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

श्री शाह ने दावा किया कि बिहार नक्सलवाद से मुक्त हो चुका है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुये कहा कि उन्होंने यहां घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिये गरीबों के अनाज में सेंध लगाते हैं, युवाओं का रोजगार छीनते हैं। उन्होंने चुनौती दी राहुल गांधी पूरे देश में "घुसपैठिया बचाओ" रैली निकाल लें, राजग सरकार बिहार से चुन-चुनकर घुसपैठियों को निकालेगी।घुसपैठियों को इस बात का अधिकार नहीं होगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित