आजमगढ़ , अक्टूबर 30 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास कार्यों के बल पर पुनः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।

उन्होने कहा कि विपक्षियों के अनाप-शनाप बयान उनकी हार और हताशा को साफ जाहिर करता है । कांग्रेस के राहुल गांधी हो या जनता दल के तेजस्वी दोनों नेताओं का बिहार में कोई सुनने वाला नहीं है। भाजपा ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है । भूपेंद्र चौधरी आज आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत महिला सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में पिछले 15 सालों में एनडीए के नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का जंगल राज खत्म हुआ, आज बिहार में चौतरफा सड़कों का जल बीच गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ही नहीं पूरे देश का कायाकल्प हुआ है । इसलिए बिहार चुनाव में जनता राजग के साथ है । उन्होंने जनता दल और कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि इन लोगों के अनर्गल बयान और प्रलाप उनकी हार को साफ जाहिर कर रहे हैं ।

इन दोनों नेताओं के बयान में कोई दम नहीं है और ना ही बिहार की जनता को उनकी बातों पर भरोसा है, इसलिए तेजस्वी यादव और उनका गठबंधन बिहार चुनाव में बुरी तरह पराजित होंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित