पूर्णिया , दिसंबर 10 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार प्रदेश में औद्योगीकरण को लेकर सचेत है और भविष्य में यहां बड़े उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को मुफ्त जमीन की व्यवस्था की जाएगी।
उद्योग मंत्री ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने नई उद्योग नीति लागू की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को सरकार मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराएगी, साथ ही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कई तरह की रियायतें भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि बिहार, विशेषकर सीमांचल क्षेत्र में जल्द ही कई बड़े उद्योग लगने वाले हैं, जिसके लिए कई निवेशक सरकार के संपर्क में हैं। इससे राज्य के युवाओं को रोजगार पाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
श्री जायसवाल ने पूर्णिया के सांसद पर भी निशाना साधा और कहा कि वह अपनी बातों से अक्सर मुकरते रहते हैं, ऐसे में उनकी बातों पर कितना गौर किया जाए, यह सोचने वाली बात है।
इससे पहले श्री जायसवाल के पूर्णिया पहुँचने पर वहां के उधोग एवं व्यवसायी समाज सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। मंत्री के आगमन को लेकर शहर में उत्साह और भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिला।
श्री जायसवाल की रैली के दौरान प्रदेश भाजपा के सगठन मंत्री राकेश कुमार, पूर्णिया के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और सदर के विधायक विजय खेमका भी उपस्थित रहे।
रैली के बाद पूर्णिया भाजपा कार्यालय में एक सम्मान सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें पूर्णिया, कोसी और भागलपुर प्रमंडल के बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर श्री जायसवाल ने विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उनके मेहनत की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित