मधुबनी, नवंबर 05 -- िहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 06 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नेपाल से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा सख्त कर दी गयी है।

सूत्रों ने बताया कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों को सीमा की सुरक्षा सख्त करने के निर्देश दिये गये है। प्रथम चरण में मधुबनी से सटे दरभंगा जिले में चुनाव हो रहा है। दरभंगा समेत अन्य जिलों में विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा और भारत नेपाल के बीच चलने वाली नेपाली ट्रेन का परिचालन अन्य दिनों की तरह किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव और भीड़भाड़ को देखते हुए जयनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये एसएसबी जवानों के साथ रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के अतिरिक्त जवान एवं राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) जवानों को तैनात किया गया है।

जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राघव दयाल ने बताया पहले चरण के चुनाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित