पटना , अक्टूबर 17 -- बिहार में प्रथम चरण की 121 विधानसभा सीटों पर छह नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज पर्चा भरने के अंतिम दिन तक राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के दोनों पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये हैं।

बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज तक थी। प्राप्त सूचना के अनुसार, इस चरण में राष्ट्रीय जननांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से नामांकन करने वाले प्रमुख लोगों में तारापुर से सम्राट चौधरी और लखीसराय से विजय सिन्हा के अलावा दानापुर से रामकृपाल यादव, सीवान से मंगल पांडेय,बांकीपुर से नितिन नवीन,दरभंगा से संजय सरावगी, जाले से जीवेश मिश्रा, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू, बिहारशरीफ से सुनील कुमार ,दीघा से संजीव चौरसिया और अलीनगर से मैथिली ठाकुर शामिल है।

इसी तरह राजग के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की ओर से नामांकन करने वाले प्रमुख लोगों में महनार से उमेश सिंह कुशवाहा,मोकामा से अनंत सिंह, कल्याणपुर (सुरक्षित) से महेश्वर हजारी,सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी, नालंदा से श्रवण कुमार,फुलवारी (सुरक्षित) से श्याम रजक समेत कई अन्य उम्मीदवार शामिल हैं।

वहीं राजग के घटक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से नामांकन करने वाले मुख्य लोगों में ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय और मढ़ौरा से सीमा सिंह शामिल हैं।

महागठबंधन के घटक राजद की ओर से नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख लोगों में राघोपुर से तेजस्वी यादव शामिल हैं। इसी तरह महागठबंधन के घटक कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल करने वालो में मुजफ्फरपुर से बिजेंद्र चौधरी और बछवाड़ा से शिव प्रकाश गरीब दास प्रमुख रहे।

वहीं नवगठित जनशक्ति जनता दल की नामांकन दाखिल करने वालों में महुआ से तेज प्रताप यादव शामिल रहे। महागठबंधन के घटक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशियों के अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के कई उम्मीदवारों ने प्रथम चरण के लिये नामांकन दाखिल किये।

गौरतलब है कि प्रथम चरण में राज्य के जिन 121 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है।प्रथम चरण के नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी और 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित