समस्तीपुर , नवंबर 02 -- बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेतासम्राट चौधरी ने रविवार को दावा किया कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी।
श्री चौधरी ने आज जिले के कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र के बिरौली मैदान में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रत्याशी एवं मंत्री महेश्वर हजारी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राजग की लहर चल रही है और प्रदेश मे एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ राजग की सरकार बनेगी।
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे प्रदेश का तीव्र गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार मे कानून का राज चल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लोग घूमघूम कर लोगों को रोजगार देने की बात कह रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सब जानती है कि लालू यादव के राज मे नौकरी के बदले कैसे जमीन ली गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित