पटना , नवंबर 01 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि राज्य में यदि राष्ट्रीय जनांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से बनती है तो यहां अगले पांच साल में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
श्री चौधरी ने सारण जिले के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से राजग प्रत्याशी केदारनाथ सिंह (भाजपा) और खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा से राजग प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास) के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि जिस बिहार में लालू राज के दौरान इंडस्ट्री पूरी तरह समाप्त हो गई थी, आज उसी बिहार की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी उद्योग क्षेत्र की है। बिहार में देश का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट, सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट और सबसे ज्यादा थर्मल पावर प्रोजेक्ट लग रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह वादा करते हैं कि राजग की सरकार फिर बनने पर बिहार में अगले पांच साल में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार की सड़कें बदहाल थीं। तब सड़क में गड्ढा था या गड्ढे में सड़क, यह कहना मुश्किल था। पटना पहुंचने में पांच घंटे लगते थे, आज डेढ़ घंटे में सफर पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब हर गांव तक सड़क और बिजली पहुंच चुकी है। 23 से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। 125 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि बिहार अब बुनियादी विकास से आगे बढ़कर औद्योगिक विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि लालू राज में जहां उद्योग-धंधे खत्म हो गए थे, वहीं आज बिहार में औद्योगिक निवेश तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में बिहार निवेश और रोजगार का नया केंद्र बनेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित