नयी दिल्ली , नवंबर 06 -- निर्वाचन आयोग के अंतरराष्ट्रीय निर्वाचक आगंतुक कार्यक्रम-(आईईवीपी) के तहत सात देशों के 16 प्रतिनिधि आज बिहार दौरे पर हैं और वहां विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया का अवलोकर कर रहे हैं।

चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार जिन सात देशें के प्रतिनिधि बिहार में गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया देखने के लिए गये हैं उनमें इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड के प्रतिनिधि शामिल हैं।

आयोग का कहना है कि यह वैश्विक प्रतिनिधिमंडल पहले चरण के चुनाव में की गई अभूतपूर्व व्यवस्था को देखने गया है। विदेशी प्रतिनिधि पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में की गई ऐसी व्यवस्था देख रहे हैं जो पहले कभी नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित