पूर्णिया , अक्टूबर 29 -- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को कहा कि बिहार के नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है और विकास की गति को निरंतर आगे बढ़ाया है।
श्री मरांडी ने धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुर खेल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की वरिष्ठ नेता लेसी सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर श्री मरांडी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है और विकास की गति को निरंतर आगे बढ़ाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार में जंगलराज था, अपराध चरम पर था और आम जनता भय के साये में जीती थी।उन्होंने कहा कि आज बिहार में सड़कों का जाल बिछा है, हर गांव तक बिजली पहुंची है और महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है।
श्री मरांडी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 14 लाख 85 हजार करोड़ रुपये की राशि दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं से हर घर में रसोई गैस, शौचालय और बिजली पहुंची है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित