पटना , अक्टूबर 09 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में 'डबल इंजन' नहीं, बल्कि 'ट्रबल इंजन' की सरकार चल रही है और अब समय आ गया है कि जनता उसे उखाड़ फेंके।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान राजग गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'लोग दोनों इंजन के मुखिया की स्थिति के बारे में जानते हैं। बिहार की हालत बेहद खराब है और यह सरकार जनता का गला घोंट रही है।' उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब और सहन नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में राजनीतिक बदलाव निश्चित है।
श्री बघेल का यह बयान कांग्रेस की ओर से जारी '20 साल, विनाश काल' नामक 43 पन्नों के आरोप पत्र के विमोचन के अवसर पर आया। इस दस्तावेज में कांग्रेस ने बीते दो दशकों में बिहार सरकार की कथित विफलताओं और घोटालों को विस्तार से सामने रखा है।
छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बिहार, जो कभी ज्ञान और लोकतंत्र की धरती था आज उसी धरती पर जनता के द्वारा चुनी गई सरकार ही जनता का शोषण कर रही है।
उन्होंने आर्थिक और सामाजिक मोर्चे पर भी राज्य सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि मनरेगा जैसी योजना को ठप्प कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण गरीबों को रोजगार नहीं मिल रहा है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है और राज्य में उद्योग धंधे नही होने से रोजगार की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
उन्होंने कहा कि इन सारी विफलताओं के लिये राज्य की राजग सरकार ही जिम्मेदार है।
श्री बघेल ने यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे सभी मानकों में बिहार 17 बड़े राज्यों की सूची में सबसे निचले पायदान पर है। उन्होंने महिलाओं की स्थिति पर भी चिंता जताते हुए कहा कि 'राज्य सरकार भले ही महिलाओं को 10,000 रुपये देने की बात कर रही है, लेकिन एक करोड़ महिलायें माइक्रोफाइनेंस के कुचक्र में फंसी हुई हैं और यह राशि उनके हाथों तक पहुंच ही नहीं रही।'संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस ने अपने राजनीतिक ताकत का भी प्रदर्शन किया। मंच पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, पार्टी पर्यवेक्षक अधीर रंजन चौधरी, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में नेता डॉ मदन मोहन झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दूबे और मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित