पटना , अक्टूबर 31 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राज्य की कानून- व्यवस्था को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुये कहा है कि आज बिहार में जंगलराज नहीं, बल्कि बुलडोजर राज और अपराधी गठबंधन का राज कायम है।

राजधानी पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे बिहार में जंगलराज का डर दिखा रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि राज्य में खुद सत्ता समर्थित अपराध और दमन का दौर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि, '30 अक्टूबर को सिवान के दरौंदा में पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध जी की लाश बरामद होती है और उसी शाम मोकामा में जन सुराज के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी जाती है। एक ही दिन में पुलिस अधिकारी और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या, यह बताने के लिये काफी है कि बिहार किस भयावह स्थिति में पहुंच गया है।'भाकपा (माले) महासचिव श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि चुनाव के बीच इस तरह की घटनायें इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है और सत्ता संरक्षित अपराधी गठबंधन जनता के सिर पर सवार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं की जंगलराज की बातें अब राजनीतिक प्रोपेगेंडा बन चुकी हैं, जबकि सच्चाई यह है कि राज्य में लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की साख पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार आज महाजंगलराज में जी रहा है, जहां बुलडोजर और अपराधी गठबंधन जनता पर थोपे जा रहे हैं। यह अब बंद होना चाहिये। श्री भट्टाचार्य ने विश्वास जताया कि इस चुनाव में बिहार की जनता भाजपा के बुलडोजर और अपराधी गठबंधन को पूरी तरह खारिज कर देगी। जनता अब डरने वाली नहीं है। बिहार के लोग लोकतंत्र, न्याय और शांति के पक्ष में मतदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित