पटना, अक्टूबर 30 -- बिहार के संदेश विधानसभा क्षेत्र के गजराजगंज ओपी थाना के छोटी सासाराम में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह उस समय बाल बाल बच गए जब खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग धान के खेत में करनी पड़ी।
श्री सिंह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी राधाचरण शाह के समर्थन में सभा करने सड़क मार्ग से आए थे और लौटते समय उनके वापस जाने की व्यवस्था हेलिकॉप्टर से थी।
इस घटना के संबंध में संदेश विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के संयोजक भगवान सिंह और छोटकी सासाराम के रहनेवाले भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह स्वतंत्र ने आज बताया कि वीरेंद्र कुंवर सिंह मैदान में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद तेज बारिश हो रही थी। इस कारण करीब 45 मिनट तक सांसद श्री सिंह के हेलिकॉप्टर को रोक दिया गया। जब बारिश कम हुई तब उन्होंने हेलिकॉप्टर से दिनारा के लिए उड़ान भरी। मुश्किल से 05 मिनट के अंदर एक चक्कर लगाते ही हेलिकॉप्टर अचानक नीचे की तरफ आने लगा। सभा स्थल से मात्र एक किलोमीटर दूर महुली खुर्द गांव के एक धान की खेत में पायलट ने आपात लैंडिंग करा दी। सभी लोग सुरक्षित हैं। इसके बाद वहां से बृजभूषण शरण सिंह को सड़क मार्ग से दिनारा भेजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित