पटना , अक्टूबर 17 -- केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाक़ात की।
श्री शाह के साथ केंद्रीय मंत्री और बिहार भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गए। भाजपा के दोनों नेताओं की मुलाकात श्री कुमार के सरकारी आवास 01, अणे मार्ग में हुई । इस अवसर पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी उपस्थित थे।
इस बैठक की कोई आधिकारिक सूचना मीडिया को नहीं दी गयी लेकिन सूत्रों के अनुसार, श्री शाह और श्री कुमार दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई, जिसमें गठबंधन, चुनावी रणनीति और विकास योजनाओं पर चर्चा हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों विधानसभा में सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश कुमार नाराज थे, जिसकी वजह से दोनों पार्टियों की बीच आई तल्खी को देखते हुए भी श्री शाह मुख्यमंत्री से मिले।
पिछले दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग )में सीट शेयरिंग होने से पहले भी नीतीश और शाह की मुलाकात हुई थी। अमित शाह पिछले महीने 18 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने बिहार पहुंचे थे। उस समय नीतीश कुमार श्री शाह ने मिलने पटना के एक होटल में पहुंचे थे और दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित