मोतिहारी, सितंबर 26 -- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को नीतीश कुमार की सरकार पर हमला करते हुये कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट कह रही है कि राज्य सरकार के कार्यकाल में 70 हजार का घोटाला हुआ है और बिहार की जनता के साथ अन्याय करने वाली इस सरकार कोई बदल देने का समय आ गया है।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती वाड्रा ने मोतिहारी के गांधी मैदान में महागठबंधन की ओर से आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए लोगों से आह्वान किया कि "निकम्मी सरकार को बदलें, बिहार बदल जायेगा।"कांग्रेस महासचिव ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देकर राज्य सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि यह बिहार के गरीबों का पैसा है। विकास के नाम पर बने पिछले तीन वर्ष में जो 27 पुल ढह गए उनमें भी जनता का ही पैसा लगा हुआ था। उन्होंने राज्य और केंद्र की सरकारों को बिहार से होते पलायन के लिए जिम्मेवार ठहराया और कहा कि खोखले वायदों के बल पर जनता का विश्वास प्राप्त कर कभी अडानी के हाथ तो कभी अम्बानी के हाथ देश को बेच दिया गया। उन्होंने कहा कि देश के तमाम महत्वपूर्ण संसाधनों पर इन्हीं दो उद्योगपतियों का कब्जा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों महानुभवों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे दोस्त ट्रम्प भारत की जनता के साथ टैक्स-टैक्स खेल रहे हैं।
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से बिहार में वोट चोरों का राज है और ऐसा वह नही बिहार की जनता कहती है। उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति पिछले लोकसभा चुनाव में फेल हो गयी तो इन लोगों ने घुसपैठिया वाली राजनीति का इजाद किया और जब वह भी फेल हो गयी तो अब वोट की चोरी करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को येन केन प्रकारेण सत्ता में बने रहना है। उन्होंने कहा कि चम्पारण, सत्याग्रह की भूमि है, बहुत कुर्बानियों से देश को स्वाधीनता और संविधान मिला है। जो जनता का है, उसे यूं ही बर्बाद मत होने दीजिए।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को खाद्य सुरक्षा कानून और शिक्षा तथा रोजगार का अधिकार दिया लेकिन आज बिहार में न तो शिक्षा है और न रोजगार। उन्होंने कहा कि धड़ाधड़ चुनावी वायदें फिर से किए जा रहे हैं। एक वायदा मोतिहारी की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था, चीनी मिल खोलने पुनः शुरू करने का जो आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उद्यमी महिलाओं को 10 हजार देने का वायदा भी वैसा ही हैं और जैसे ही चुनाव खत्म होगा, आगे की योजना बंद हो जाएगी।
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो, 25 लाख की निशुल्क चिकित्सा, 200 यूनिट फ्री बिजली, दिव्यांग, वृद्ध और विधवा को 15 सौ रुपये प्रतिमाह, भूमिहीन बहनों को घर के लिए तीन से पाच डिसमिल जमीन, किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, स्थानीय उत्पादों के लिए 10 करोड़ का अनुदान देने के साथ जॉब कलेंडर बनाया जाएगा। उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग को 30 और दलित वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा करते हुए कहा कि सरकार बनाने के बाद निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित