नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- महागठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी है, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम , शकील अहमद खान, विजेन्द्र चौधरी और दो महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

आज की पहली सूची में कांग्रेस ने 24 उम्मीदवार पहले चरण के लिए हैं, जबकि 24 उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए मैदान में उतारे हैं।

उम्मीदवारों में बगहा से जयेश मंगल सिंह, नौतन- अमित गिरी, चनपटिया- अभिषेक रंजन, बेतिया- वसी अहमद , रक्सौल- श्याम बिहारी प्रसाद, गोविंदगंज - शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, रीगा - अमित कुमार सिंह टुन्ना, बथनाहा-एससी एर. नवीन कुमार, बेनीपट्टी- नलिनी रंजन झा, फुलपरास- सुबोध मंडल, फारबिसगंज- मनोज विश्वास, बहादुरगंज- प्रो मसवर आलम/प्रो. मुशब्बीर आलम, कदवा- शकील अहमद खान, मनिहारी-एसटी- मनोहर प्रसाद सिंह, कोरहा-एससी- पुनम पासवान, सोनबर्षा-एससी- सरिता देवी, बेनीपुर- मिथिलेश कुमार चौधरी, सकरा-एससी- उमेश राम, मुजफ्फरपुर- बिजेंद्र चौधरी, गोपालगंज- ओम प्रकाश गर्ग, कुचायकोटे- हरि नारायण कुशवाह, लालगंज- आदित्य कुमार राजा, वैशाली-संजीव सिंह, राजा पाकर-एससी प्रतिमा कुमारी, रोसड़ा-एससी ब्रज किशोर रवि, बछवाड़ा शिव प्रकाश गरीब दास, बेगुसराय- अमिता भूषण, खगड़िया- डॉ. चंदन यादव, बेलदौर- मिथलेश कुमार निषाद, भागलपुर- अजीत कुमार शर्मा, सुल्तानगंज- ललन यादव, अमरपुर- जितेंद्र सिंह, लखीसराय- अमरेश कुमार (अनीश), बरबीघा- त्रिसुलधारी सिंह, बिहारशरीफ- ओमैर खान, नालंदा- कौशलेंद्र कुमार "छोटे मुखिया", हरनौत- अरुण कुमार बिंद, कुम्हरार- इंद्रदीप चंद्रवंशी, पटना साहिब- शशांत शेखर, बिक्रम- अनिल कुमार सिंह, बक्सर- संजय कुमार तिवारी, राजपुर-एससी- विश्वनाथ राम, चेनारी-एससी- मंगल राम, करगहर- संतोष मिश्रा, कुटुंबा-एससी- राजेश राम, औरंगाबाद- आनंद शंकर सिंह, वजीरगंज- अवधेश कुमार सिंह और हिसुआ से नितु कुमारी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है।

इस बार के चुनाव में कांग्रेस की ओर से 48 उम्मीदवारों की पहली सूची में पिछली बार विजयी 11 उम्मीदवारों को पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुये चुनावी समर में उतारा है। इनमें हिसुआ से नीतू कुमारी, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, कुटुंबा (सुरक्षित) से राजेश राम, राजपुर (सुरक्षित) से विश्वनाथ राम, बक्सर से संजय कुमार तिवारी, राजापाकड़ (सुरक्षित) से प्रतिमा कुमारी, मुजफ्फरपुर से विजेन्द्र चौधरी, मनिहारी (सुरक्षित) से मनोहर प्रसाद सिंह, कदवा से शकील अहमद खान, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा और करगहर से संतोष कुमार मिश्र शामिल हैं।

पार्टी ने उन छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की है, जिनमें पिछली बार उसके उम्मीदवार विजयी रहे थे। इन सीटों में अररिया, किशनगंज,कसबा, महाराजगंज, खगड़िया और जमालपुर शामिल है।जबकि चेनारी (सुरक्षित) से वर्ष 2020 के जीते मुरारी प्रसाद गौतम की जगह इस बार इस सीट पर मंगल राम को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं विक्रम से निर्वाचित सिद्धार्थ सौरभ पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये हैं। भाजपा ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2000 के चुनाव में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 70 उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया था, जिसमें से 19 ने जीत हासिल की थी। इनमें अररिया से अबिदुर रहमान, किशनगंज से इजहारूल हुसैन, कसबा से मोहम्मद आफाक आलम, कदवा से शकील अहमद खान , मनिहारी (सुरक्षित) से मनोहर प्रसाद सिंह, मुजफ्फरपुर से विजेन्द्र चौधरी, महाराजगंज से विजय शंकर दुबे, राजापाकड़ (सुरक्षित) से प्रतिमा कुमारी, खगड़िया से छत्रपति यादव, भागलपुर से अजीत शर्मा, जमालपुर से अजय कुमार सिह, विक्रम से सिद्धार्थ सौरभ, बक्सर से संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर (सुरक्षित) से विश्वनाथ राम, चेनारी (सुरक्षित) से मुरारी प्रसाद गौतम , करगहर से संतोष कुमार मिश्र, कुटुंबा (सुरक्षित) से राजेश कुमार, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह और हिसुआ से नीतू कुमारी ने जीत हासिल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित