नयी दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पटना में कांग्रेस कार्य समिति की 85 साल बाद हो रही बैठक पर प्रतिक्रिया करते हुये कहा कि बैठक पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। श्री रविशंकर ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि पटना में कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक हो रही है जो कई तरह के सवाल पैदा कर रही है। इससे पहले जब राज्य में लालू यादव का जंगलराज था तब क्यों बैठक नहीं की, अब कांग्रेस को अचानक बिहार की 85 साल बाद क्यों याद आ गयी। श्री रविशंकर ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रपति नहीं बनने देना चाहते थे। इतना ही नहीं राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद नेहरू सरकार ने उनका ख्याल नहीं रखा। बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में श्री प्रसाद दयनीय हालत में रहे जिसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिहार के लोकनायक जयप्रकाश नारायण को गिरफ्तार किया, उनकी किडनी खराब हो गई। इतना ही नहीं जगजीवन राम को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित